चिली में बना रहस्यमयी विशालकाय गड्डा, 650 फीट गहराई वाले गड्डे पर हो रही रिसर्च, लोग हैरान

Indiatimes

दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं घटित होती रहती हैं. इस बीच दक्षिण अमेरिकी देश चिली में एक विशालकाय गड्डे ने सभी को हैरान कर दिया. इस गड्ढे की गहराई 650 फीट और चौड़ाई 82 फीट बताई जा रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गड्डा शनिवार को अचानक से बन गया. यह गड्डा चिली की राजधानी सेंटियागो से तक़रीबन 650 किमी दूर टिएरा अमरिला टाउन में पाया गया. ऐसा माना जा रहा है कि यह विशालकाय गड्डा तांबे की खदान से बना है क्योंकि इस इलाके में खदाने हैं. 

mysterious sinkhole in chilelivemint

बता दें कि जिस जगह पर यह गड्डा बना वो कनाडा की एक कंपनी ‘लंदिन माइनिंग’ के अंडर है. जिसके पास में ही अलकपरोसा खदान है. कंपनी के मुताबिक, इस अचानक से बने गड्डे की वजह से किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही यह घटना घटित हुई क्षेत्र को खाली करवा दिया गया था.  

नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग के डायरेक्टर डेविड मोंटेनीग्रो ने बताया कि क्षेत्र में एक्सपर्ट को भेजकर जांच की जा रही है. नीचे की तरफ पानी बड़ी मात्रा में मौजूद है. कोई मैटेरियल नहीं मिला है. 

mysterious sinkhole in chileLivemint

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि गड्डे की लम्बाई और चौड़ाई में अब भी इजाफा हो रहा है. जहां यह गड्डा बना है वहां सबसे करीब में 600 मीटर की दूरी पर घर है. वहीं स्थानीय लोग अचानक से हुए गड्डे को लेकर अचंभित हैं. उनका मानना है कि यह खदान की वजह से ही हुआ होगा. हालांकि अभी जांच चल रही है.