चीन का एक परिवार उस समय हैरान रह गया जब उसे पता चला कि वो जिसे कुत्ता समझकर पिछले दो साल से पाल रहा थे, वह कुत्ता नहीं, बल्कि भालू था. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के युन्नान प्रांत के एक गांव में रहने वाली सू युन ने 2016 की छुट्टियों में बेजुबान को खरीदकर अपने घर लाई थीं, और उसे तिब्बती मास्टिफ पिल्ला मानती थीं. करीब 2 साल बाद जब वह बड़ा हुआ और उसका वजन 250 पाउंड का हो गया तो उन्हें संदेह हुआ कि यह कुत्ता ही या नहीं.
जल्द ही सू युन और उनके परिवार को पता चला गया कि उनका कुत्ता वास्तव में एक काला भालू है. जानकारी होते ही उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद भालू को युन्नान वन्यजीव बचाव केंद्र ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक तिब्बती मास्टिफ एशियाई काले भालू की तरह के ही काले-भूरे कोट वाले विशाल कुत्ते होते हैं. उनका वजन 150 पाउंड तक हो सकता है, जो लगभग 69 किलोग्राम है. वहीं, सू युन ने जिस भालू को कुत्ता समझकर पाला वो एक एशियाई भालू है. उसे हिमालयी भालू, या चंद्रमा भालू के रूप में भी जाना जाता है. इसका वजन 400 पाउंड तक हो सकता है.