चीनी बैंकों ने पैसों को निवेश बता लौटने से किया मना, भड़के लोग सड़कों पर उतरे

चीन की सड़कों पर इन दिनों अपने पैसे निकालने को लेकर आक्रोशित भीड़ विरोध प्रदर्शन कर रही है. दरअसल, हाल ही में बैंक ऑफ चाइना की हेनान ब्रांच ने घोषणा की थी कि उनके ब्रांच में पैसा जमा कराने वालों की सेविंग्स ‘इंवेस्टमेंट’ हैं. ऐसे में लोग अपने पैसे नहीं निकाल सकते. इस घोषणा के बाद लोगों का प्रदर्शन और उग्र हो गया है. (सभी फोटो-AP)