N.K. GUPTA SOLAN HEALTH OFFICER SOLAN

चोर रस्ते से परिवार समेत बद्दी में आई थी कोरोना पॉज़िटिव महिला : एनके गुप्ता

जिला सोलन के बद्दी में फिर से तीन कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए है | जिसमे से दो मामले कावारण्टीन सेंटर के है और लेकिन एक मामला भूड क्षेत्र का है | जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरे पड़ चुकी है  क्योंकि अभी तक जो भी मामले आए थे वह कवारंटीन सेंटर्स से ही टैस्ट के बाद पॉज़िटिव आ रहे थे लेकिन अब जो मामला आया है कवारण्टीन सेंटर का नहीं है जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है | जिला सोलन में अभी तक 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटव थे  यह सभी पश्चिम बंगाल से आए थे यह सभी कवारंटीन सेंटर्स में ही थे इस लिए सोलन ग्रीन ज़ोन में ही रहा लेकिन अब एक व्यक्ति कवारंटीन क्षेत्र से नहीं बल्कि बाहर से पॉज़िटिव आया है जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंम्प मच गया है | इस लिए जो एहतियातन कदम उठाए जाने चाहिए वह उठाए जा रहे हैं | 


अधिक जानकारी देते हुए   जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता     ने बताया कि बद्दी में तीन मामले कोरोना पॉजिटव आए है जिसमे से दो कवारंटीन सेंटर में रखे गए थे | यह माँ और बेटा है जो दिल्ली से आए थे | उन्होंने बताया कि एक महिला  अस्पताल में आई थी |  जिसका रेंडम सैम्पल लिया गया और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है | उन्होंने बताया कि इस महिला  के सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को आइसोलेट किया जा रहा है और जहाँ यह रहती  है उसके आस पास के क्षेत्र को भी सील किया जाएगा  और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह महिला  कोरोना संक्रमित कैसे  हुई | उन्होंने यह भी खुलासा किया कि यह महिला अपने परिवार के साथ चोर रास्ते से 22 तारीख को बद्दी में आ कर अपने घर पर रहने लग गई थी | अब उन सभी लोगो की तलाश की जा रही है जिसके सम्पर्क में यह महिला आई थी | महिला के घर पर दो बच्चे और  पति रहते है जिसमे से दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है | एक का टैस्ट करवाया जा रहा है |