सोलन नगर परिषद शहर वासियों को काफी समय से यह आह्वान कर रही है कि वह घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े को पृथक रखें लेकिन अभी तक नगर वासियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है | जिसके चलते नगर परिषद को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है | क्योंकि कूड़े को एकत्र कर उसे कर्मचारियों के सहयोग से पृथक किया जा रहा है | जिसमे समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे है | इस बात की जानकारी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने मीडिया को दी | उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि वह नगर परिषद द्वारा चलाई गई की इस मुहीम में साथ दें और सोलन को स्वच्छ बनाएं |
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि नगर परिषद ने सन 2018 में घर घर से कूड़ा उठाने की मुहीम चलाई थी | लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग रखने का भी आग्रह किया गया था | जिसके लिए नगर परिषद ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से शहर वासियों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया लेकिन सोलन की जनता कूड़े को लेकर अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रही है | उन्होंने बताया कि अगर सोलन की जनता उनकी इस मुहीम में साथ दें तो नगर परिषद एक वर्ष में करीबन एक करोड़ रूपये बचा सकती है | उन्होंने कहा कि नियमानुसार उन्हें कूड़ा घरों से पृथक मिलना चाहिए अन्यथा इस में जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है |