जानबूझ कर मुख्यमंत्री को परवाणु के अस्पताल का नहीं करवाया गया दौरा : यशपाल ठाकुर

जानबूझ कर मुख्यमंत्री को परवाणु के अस्पताल का नहीं करवाया गया दौरा : यशपाल ठाकुर

 मुख्यमंत्री हिमाचल ने आज परवाणु का दौरा किया।  परवाणु में  उनके द्वारा  218 करोड़ रुपये लागत की 20 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास  एक साथ किए। वहीं  उनके द्वारा परवाणू  इंडस्ट्रियल एसोसिएशन  सदन का उद्घाटन भी किया गया।  इस उद्घाटन को लेकर युवा इंटक के पूर्व अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने कई सवाल खड़े किए।  उन्होंने कहा कि जब सभी उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा एक स्थान पर किए गए तो इंडस्ट्रियल एसोसिएशन  सदन का उद्घाटन भी वहीँ मौके पर क्यों नहीं किया गया।  उद्योगपितयों पर मुख्यमंत्री ने इतनी उदारता क्यों दिखाई। 
यशपाल ठाकुर ने कहा कि इंडस्ट्रियल एसोसिएशन  सदन  का जहाँ उद्घाटन किया वहां से कुछ मीटर दूर ही अस्पताल था जहाँ ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन होना था।  उसका उद्घाटन करने के लिए  तो मुख्यमंत्री को अस्पताल में नहीं ले जाया गया क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री को अपनी पोल खुलने का डर था।  उन्हें अहसास था कि अगर मुख्यमंत्री अस्पताल जाएंगे तो वहां की खामियां उनके सामने आ जाएँगी।  यशपाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अगर अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए कुछ कार्य किए होते तो उन्हें आज मुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए उद्योगपतियों का सहारा नहीं लेना पड़ता।