सोलन के व्यापारियों ने रविवार को अपने व्यावसायिक संस्थान खोले जिस पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई और करीबन 17 लोगों के चालान भी काटे | जिसकी वजह से सभी व्यापारी बेहद गुस्से में नज़र आए | उनके द्वारा इस कार्यवाही के विरोध में तीन घंटे के लिए बाज़ार बंद करने का एलान किया गया | आज सभी व्यापारियों ने जिला प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ एकजुटता का परिचय देते हुए अपने सभी व्यावसायिक संस्थान बंद रखे | व्यापारियों का कहना है कि कोविड के चलते उनका व्यापार पहले ही बेहद प्रभावित है | ऊपर से त्योहारों के समय में जब सारा भारत खुला है वहीँ सोलन के व्यापारियों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है | जो सरासर गलत है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |
इस मौके पर कुशल जेठी और अन्य व्यवसायियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सोलन के व्यापारियों पर त्योहारों के समय पर कार्रवाई अमल में लाई गई है | जो न्यायसंगत नहीं है उन्होंने कहा कि व्यापारी पहले ही मंदी से जूझ रहा है उस पर अब चालान का अतिरिक्त बोझ भी डाल दिया है | जिसकी वजह से सोलन का व्यापारी बेहद दुखी और चिंतित है | उन्होंने कहा कि सोलन का व्यापारी ईमानदारी से कमाई कर रहा है और सरकार से कोई सहयोग नहीं मांगता है लेकिन उसके बावजूद भी उस पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो सरासर गलत है इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा | उन्होंने कहा कि आज तो उनके द्वारा केवल सांकेतिक बंद किया गया है अगर जिला प्रशासन ने अपना रवैया नहीं बदला तो वह अनिश्चित काल के लिए भी बाज़ार बंद करने से पीछे नहीं हटेंगे |
2020-10-13