सोलन जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा समय समय पर लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाते है,प्रति एफएसओ विभाग 30 सैंपल भरता है। बीते दिनों विभाग द्वारा करीब 30 सैंपल भरे गए थे जिनमें से विभाग के पास 10 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिनमे से 6 सैंपल फेल हुए है।
खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा प्रति एफएसओ 30 सैंपल भरे जाते है जिनमे से विभाग ने बद्दी नालागढ़ झाड़माजरी से सैंपल भरे थे जिनमें से विभाग के पास 10 सैंपल की रिपोर्ट आई है,जिनमे से 6 सैंपल फेल पाए गए है,इन सभी सैम्पलों को लेकर विभाग ने नोटिस जारी कर दिए है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भरे गए सैंपल में से रिफाइंड वेजिटेबल ऑइल सब स्टैंडर्ड, अरहर दाल मिस ब्रांडेड,चक्की आटा मिस ब्रांडेड, खुली शक्कर सब स्टैंडर्ड,कच्ची घानी तेल सब स्टैंडर्ड, मूंग दाल सब स्टैंडर्ड पाई गई है। अरुण चौहान ने बताया कि इन सब सैम्पलों को लेकर विभाग ने सम्बंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।