जिला सोलन में कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक (जेबीटी), दिव्यांग (पर्सन्स विद आॅर्थो डिस्ऐबिलिटी) उम्मीदवारों के लिए टेट मेरिट 2017 के आधार पर 01 पद भरा जाना है। यह जानकारी उप शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि उक्त पद के लिए निदेशक श्रम एवं विशेष रोजगार कार्यालय हिमाचल प्रदेश से अभी तक 19 उम्मीदवारांे के नाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त उम्मीदवारों को बुलावा पत्र तिथि निर्धारण होने पर भेज दिए जाएंगे।
चंद्रमोहन शर्मा ने अन्य जिलों से साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे 20 जुलाई, 2020 तक अपना नाम निदेशक श्रम एवं रोजगार कार्यालय हिमाचल प्रदेश, शिमला के माध्यम से उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन, जिला सोलन को भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के उपरांत कोई भी प्रतिवेदन स्वीकृत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के लिए समय, स्थान व तिथि कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत 20 जुलाई तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
2020-07-04