जेल में बैठकर बदमाश ने व्यापारी से मांगे 10 लाख रुपये, बोला- नहीं दिए तो गोली से उड़ा दूंगा

मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक व्यापारी को जेल में हत्या की सजा काट रहे आरोपी ने फोन पर 10 लाख रुपये की मांग की. 10 लाख रुपये नहीं देने पर आरोपी ने व्यापारी को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है. हालांकि व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. इसके बाद पुलिस ने भी जाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले ही हत्या की सजा रायसेन जेल में काट रहा है. फिरौती की मांग करने वाला आरोपी मंदसौर के चर्चित युवराज सिंह हत्याकांड का आरोपी है.

आरोपी अंकित तंवर ने सोना चांदी व्यापारी रितेश भगत को धमकी दी कि 4 अगस्त को मैं मंदसौर पेशी पर आऊंगा उस दिन 10 लाख रुपये मेरे साथी लखन तंवर, धर्मेंद्र सिंह परिहार जिनको तुम जानते हो दे देना. नहीं तो जान से खत्म करवा दूंगा. सर्राफा व्यापारी रितेश भगत ने बताया कि 28 जुलाई की रात 10:22 पर मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और बोला कि मैं अंकित तवर रायसेन जेल से बोल रहा हूं. अगस्त में मैं मंदसौर पेशी पर आऊंगा तो 10 लाख रुपये मेरे साथी लखन तंवर और धर्मेंद्र सिंह परिहार को दे देना नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा. सोना चांदी व्यापारी रितेश भगत ने बताया कि मैं काफी भयभीत हूं और सुरक्षा चाहता हूं.

पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़े 2 आरोपी
सोना चांदी व्यापारी रितेश भगत ने एक लिखित आवेदन सिटी कोतवाली पुलिस को दिया. थाना प्रभारी अमित सोनी ने टीम गठित कर जाल बिछाया और अंकित तवर के साथी लखन तंवर, धर्मेंद्र सिंह परिहार और दीपक बारबासा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं. एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि युवराज सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी दीपक तंवर मंदसौर जेल में बंद है और इसका साथी अंकित तोमर रायसेन में बंद है. दोनों के संबंधों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है. पुलिस ने सोना चांदी व्यापारी को धमकी देने वाले अंकित तवर के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है और अभी आरोपी रायसेन जेल में बंद है.इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी अगर वहां से मोबाइल फोन पर यहां के व्यापारी को धमकी देकर फिरौती मांग रहा है तो रायसेन जिला जेल के हालात क्या होंगे. इसका अंदाजा आप इस प्रकरण से जरूर लगा सकते हैं. पुलिस फिलहाल मंदसौर जेल में बंद युवराज सिंह हत्याकांड के आरोपी दीपक तंवर और रायसेन जेल में बंद उसके साथी अंकित तवर के संबंधों की सूक्ष्मता से जांच कर रही है और कॉल डिटेल भी निकाल रही है कि आरोपी को रायसेन जेल में मोबाइल कहां से उपलब्ध हुआ और आरोपी कहां कहां बात कर रहा था.