जॉनसन एंड जॉनसन भारत में बेचता रहेगा अपना विवादास्पद बेबी पाउडर, अमेरिका में 2 साल से बंद है बिक्री

नई दिल्‍ली. अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) भारत में अपने उस विवादास्‍पद बेबी पाउडर (Johnson and Johnson baby powder) की बिक्री जारी रखेगी, जिसे उसने वैश्विक बाजारों में न बेचने का फैसला किया है. इस बेबी पाउडर में ऐसे घटक मौजूद होने की बात कही जा रही है जिनसे कैंसर होता है. इसी कारण जॉनसन एंड जॉनसन दुनियाभर में कानूनी मुकदमों का सामना कर रही है. अमेरिका में कंपनी ने दो साल पहले ही इस पाउडर की बिक्री बंद कर दी है.

मनीकंट्रोल को जॉनसन एंड जॉनसन के एक प्रवक्‍ता ने बताया, “जब तक हमारे टैल्‍कम आधारित पाउडर की सप्‍लाई समाप्‍त नहीं हो जाती है, तब तक हम भारत में हमारे रिटेलर्स से इसकी बिक्री जारी रखने को कहेंगे.” जॉनसन एंड जॉनसन के एक एग्जिक्‍यूटिव ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी की भारत से अभी अपने पाउडर को बाजार से वापस लेने की कोई योजना नहीं है.

सुरक्षित होने का दावा
एग्जिक्‍यूटिव ने कहा, “इस बेबी पाउडर को रिकॉल करने का कोई इरादा नहीं है. अब अपने इस स्‍टैंड पर कायम हैं कि यह पाउडर पूरी तरह सुरक्षित है. हम अगले साल की पहली तिमाही तक इस पाउडर का निर्माण जारी रखेंगे.” यह पूछे जाने पर कि क्या भारत में जॉनसन एंड जॉनसन का निर्णय नियामक कार्रवाई का परिणाम था, एग्जिक्‍यूटिव ने कहा, “यह एक वैश्विक निर्णय है.” वहीं भारत में जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा अपने विवादित पाउडर की बिक्री जारी रखने के निर्णय के संबंध में  पूछे गए सवाल का जवाब समाचार लिखे जाने तक मनीकंट्रोल को भारत के औषधि महानियंत्रक ने नहीं दिया.

NCPCR सख्‍त
गौरतलब है कि पिछले साल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने डीसीजीआई और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO)  को जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू और टैल्‍कम पाउडर में फॉर्मलाडेहाइड और एस्बेस्टस की उपस्थिति का पता लगाने के लिए परीक्षण विधियों में एकरूपता नहीं होने पर तलब किया था. फॉर्मलाडेहाइड और एस्बेस्टस को कैंसर कारक माना जाता है.