टी-सीरीज की हनुमान चालीसा ने YouTube पर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, अब तक इतने अरब लोगों ने देखा वीडियो

टी-सीरीज की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। हरिहरन द्वारा गाई गई हनुमान चालिसा के वीडियो को यूट्यूब पर 3 अरब से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। इंडिया में अब तक किसी भी वीडियो को यूट्यूब पर इतने व्यूज नहीं मिले हैं। हनुमान चालिसा को 2011 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

 
hanuman chalisa record
टी-सीरीज की हनुमान चालिसा की रिकॉर्ड (फोटो: YouTube)
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वैसे तो हनुमान चालीसा के ढेर सारे वर्जन हैं और सबकी अपनी-अपनी लोक्रपियता है। लेकिन सिंगर हरिहरन द्वारा गाई गई हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर जो रिकॉर्ड बनाया है, वह आज तक देश में कोई वीडियो नहीं बना पाया है। हरिहरन का गाया टी-सीरीज का हनुमान चालीसा वीडियो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है।

Hanuman Chalisa के इस वीडियो को यूट्यूब पर 10 मई 2011 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और इसे अब तक 3 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। यानी इसे अब तक 300 करोड़ लोग देख चुके हैं। यह मुकाम पाने वाला यह देश का पहला वीडियो है। इंडिया में अब तक किसी वीडियो को इतने ज्यादा व्यूज नहीं मिले। साल 2021 में हनुमान चालीसा के इस वीडियो को 100 करोड़ लोगों ने देखा था, लेकिन 2023 में इसे अब तक 300 करोड़ यानी 3 अरब से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

देखिए हनुमान चालीसा का वीडियो:

कैसेट किंग गुलशन कुमार ने खड़ी की थी T-Series

टी-सीरीज की हनुमान चालीसा का जो वीडियो है, उसमें टी-सीरीज खड़ी करने वाले गुलशन कुमार गाते नजर आ रहे हैं, पर आवाज सिंगर हरिहरन की है। एक समय था जब टी-सीरीज के भक्ति गानों में गुलशन कुमार नजर आते थे। उन्हें भक्ति गीतों और भजन का किंग कहा जाता था। गुलशन कुमार को ‘कैसेट किंग’ के नाम से भी बुलाया जाने लगा था। गुलशन कुमार भगवान शिव और मां वैष्णो देवी के बड़े भक्त थे। वैष्णो देवी की भक्ति में वह इस कदर समर्पित थे कि उन्होंने वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित बाण गंगा में फ्री खाने-पीने की व्यवस्था शुरू करवाई थी। गुलशन कुमार की 1997 में हत्या कर दी गई।