Skip to content

ठियोग में पेट्रोल पंप पर गिरी पहाडी, सराज के थुनाग में बादल फटने जैसे हालात

प्रदेश में भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है. शिमला के ठियोग में पेट्रोल पंप पर गिरी पहाड़ी से चट्टानें, पेट्रोल पंप सहित एक टैंकर, एक पिकअप आई चपेट में आ गए है. जिस कारण से वाहन और पेट्रोल पम्प बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त हो गए है. प्रदेश में आज इतनी बारिश हो रही है कि जगह-जगह पर यातायात ठप हो गया हैं. लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है.

ठियोग पेट्रोल पंप

मिली जानकारी के मुताबिक सराज के थुनाग में बादल फटने जैसे हालात बने हुए है. तांदी नाला में भयंकर बाढ़ आई है. वहीं, थुनाग बाजार दलदल में तब्दील हो चुका है. दुकानों में घुसा मलबा और कई गाड़ियां बहने की सूचना भी मिली है. प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी है.

सराज के थुनाग में दुकानों में घुसा मलबा, गाड़ियां बही...
सराज के थुनाग में दुकानों में घुसा मलबा, गाड़ियां बही…

 

 

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.