ठोडो ग्राउंड के पास बनने वाले इंडोर स्टेडियम और पार्किंग के कार्य को लेकर निगम और खेल विभाग ने किया निरीक्षण, ADC ने दिए निर्देश

सोलन शहर में जल्द ही इंडोर स्टेडियम और पार्किंग का निर्माण होने वाला है इसको लेकर आज नगर निगम सोलन,खेल विभाग सोलन द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया इस दौरान एडीसी सोलन और नगर निगम सोलन के कार्यकारी कमिश्नर जफर इकबाल ने भी निरीक्षण टीम के साथ दौरा किया है,और जानकारी हासिल की है कि किस तरह से यहां पर कार्य किया जाना है। इंडोर स्टेडियम और पार्किंग के निर्माण को लेकर खेल विभाग और नगर निगम सोलन के अधिकारियों ने एडीसी सोलन जफर इकबाल को जानकारी दी है।

● ये बोले एडीसी सोलन
जफर इकबाल ने बताया है कि जल्द ही यहां पर 10 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा वहीं इसी के साथ एक पार्किंग का निर्माण भी निगम करने जा रही है यहां पर जमीन को लेकर कुछ विवाद चला हुआ था उसको सुधारने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही यहां पर कार्य शुरू किया जाएगा।

● ये बोली नगर निगम सोलन की मेयर
नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा कि निगम ने ठोडो ग्राउंड और फायर ब्रिगेड कार्यालय के नीचे की जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण की योजना बनाई है। यहां पर्याप्त जमीन पड़ी है, लेकिन अभी यह खेल विभाग के नाम है। इसको लेकर आज एक निरीक्षण खेल विभाग के साथ मिलकर एडीसी सोलन और कार्यकारी कमिश्नर जफ़र इकबाल के साथ किया गया है, उन्होंने बताया कि जमीन के कब्जे को लेकर आज बात की गई हैं,
निगम की मेयर ने कहा कि जल्द यहां पर नगर निगम द्वारा पार्किंग का कार्य शुरू किया जाएगा।