डमरोग रोड़ पर रहने वाले लोग आज कल खतरों के खिलाड़ी बन चुके है | एसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि बारिश के चलते इस रोड़ की हालत इतनी खस्ता हो गई कि इस पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी बेहद मुश्किल हो चला है | सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गढ्डे पड़े हुए हैं सड़क की मिटटी पूरी तरह से गारा बन चुकी है | जिस से कुम्हार चाहे तो बर्तन भी बना सकता है |
इस चिकनी मिटटी की सड़क पर रोज़ वाहन और क्षेत्र वासी फिसल कर चोटिल हो रहे है |अब इन गड्डों को भरने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने नई तकनीक को विकसित किया है जिसमे गड्डों को गीली मिटटी से भरा जा रहा है | जिसे देख कर एसा प्रतीत हो रहा है कि डमरोग वासियों की लोकनिर्माण विभाग मुश्किलें बढ़ा कर परीक्षा लेना चाहता है ताकि वह पूर्ण रूप से खतरों के खिलाड़ी बन सकें |
क्षेत्र वासियों ने रोष जताते हुए कहा कि लोकनिर्माण विभाग ने गड्डो को भरने के लिए नई तकनीक विकसित की है जिसमे वह बरसात के मौसम में सड़क के गड्डो में और गिल्ली मिटटी डाल कर भर रहे हैं | उन्होंने कहा कि इस नई तकनीक से सडकों की हालत और ज्यादा खस्ती हो चली है | सभी क्षेत्र वासी इस से बेहद परेशान है |
उन्होंने कहा कि जहाँ एक और जिला प्रशासन को सड़क को पक्का कर लोगों को सुविधा प्रदान करनी चाहिए थी वह उनकी सड़क को मिटटी डाल कर और ज्यादा दलदली बना रहा है | जिसके चलते उनकी समस्या कम होने की बजाए और ज्यादा बढ़ गई है |