तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा- I (ग्रुप -1 सेवाएं) में शामिल पदों (TNPSC Recruitment 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (TNPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (TNPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो गई है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर apply.tnpscexams.in/apply-now?app_id=UElZMDAwMDAwMQ== क्लिक करके भी इन पदों (TNPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक TNPSC CCSE Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (TNPSC Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (TNPSC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 92 पदों को भरा जाएगा. इसमें से डिप्टी कलेक्टर के लिए 18, पुलिस उपाधीक्षक (श्रेणी- I) के लिए 26, सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) के लिए 25, सहकारी समितियों के डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए 13, सहायक निदेशक, ग्रामीण विकास के लिए 7 और तमिलनाडु सामान्य सेवा में जिला रोजगार अधिकारी के लिए 3 पद शामिल है.
TNPSC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 21 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 अगस्त
TNPSC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 92
TNPSC Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही तमिल भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.
TNPSC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क
पंजीकरण शुल्क 150 रुपये है, प्रारंभिक परीक्षा शुल्क 100 रुपये है और मुख्य लिखित परीक्षा शुल्क 2022 रुपये है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है.
TNPSC Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
TNPSC Recruitment 2022 के लिए वेतन
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर लेवल- 22 के तहत रु.56100- 205700 रुपये दिए जाएंगे.