आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अब रिमोट कंट्रोल से संचालित लाइफ सेविंग बोट का इस्तेमाल करेगा। जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बिलासपुर शहर स्थित लुहणू घाट पर गोबिंद सागर झील में इसका परीक्षण किया।
नदियों में डूबने से आए दिन हो रही मौतों को रोकने के मकसद से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अब रिमोट कंट्रोल से संचालित लाइफ सेविंग बोट का इस्तेमाल करेगा। सफल परीक्षण करने के बाद एक लाइफ सेविंग बोट को पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के अधीन वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बिलासपुर को सौंप दिया है। यह लाइफ बोट गहरे पानी में डूब रहे एक इंसान को बचाने में सक्षम है। बोट को झील या नदी के किनारे खड़े होकर रिमोट से संचालित किया जाता है। जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बिलासपुर शहर स्थित लुहणू घाट पर गोबिंद सागर झील में इसका परीक्षण किया।
इसमें डेमो के रूप में एक युवक को डूबने से बचाया गया। यह रिमोट कंट्रोल लाइफ बोट नदी में डूबते हुए एक व्यक्ति के पास करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पहुंचेगी और 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से किनारे ले आएगा। डूबते हुए व्यक्ति को सिर्फ इस बोट को पीछे से पकड़ना होगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने ऐसी तीन बोटों को खरीदा है। इन्हें बिलासपुर के लुहणू घाट, पौंग डैम और ततापानी में तैनात किया गया है। इनका संचालन सबंधित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण करेंगे।
70 किलो वजनी आदमी को ला सकती है बाहर
बिलासपुर जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी रीतेश कुमार ने बताया कि गोबिंद सागर झील में एक लाइफ सेविंग बोट को तैनात किया है। यह बोट 70 किलो के आदमी को तत्काल बाहर ला सकती है।
रेस्क्यू अभियान में होगी मददगार : ठाकुर
वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बिलासपुर की प्रभारी जमना ठाकुर ने बताया कि गोबिंद सागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स के आयोजन सहित झील में कई प्रकार की गतिविधियों की जाती हैं। रेस्क्यू करने में यह बोट कारगर सिद्ध होगी। इसे चलाने का परीक्षण वॉटर स्पोर्टस सेंटर से जुड़े खिलाड़ियों को भी दिया जा रहा है।