In Solan, up to ten thousand challan will be carried on boarding passengers in private vehicles: Suresh Kumar Singha RTO SOLAN

ड्राइविंग टैस्ट देने वालों को कोविड  नियमों का सख्ती से करना होगा पालन : सुरेश कुमार सिंघा 

सोलन में कोरोना संकट काल में   ड्राइविंग  लाइसेंस बनाने का कार्य पहले ही की तरह जारी था | लेकिन ड्राइविंग टैस्ट  देने बहुत ज़्यादा लोग पहुंच रहे थे | जिसके चलते कोरोना नियमों का अनुसरण नहीं हो पा रहा था | क्योंकि ज़्यादा अभ्यार्थी होने पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पाती थी | यहाँ तक कि टैस्ट देने आए अभ्यार्थी मास्क डालना भी अपनी शान के खिलाफ मानते थे |  यही वजह रही कि ड्राइविंग टैस्ट हमेशा सुर्खियां बना और आम जनता ने इस टैस्ट पर कई सवाल भी उठाए | अब आरटीओ सोलन  सुरेश कुमार सिंघा  ने साफ़ कर दिया है कि जो भी व्यक्ति टैस्ट देने आएगा तो उसे सभी नियमों का अनुसरण करना पड़ेगा | 

 अधिक जानकारी देते हुए सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि ड्राइविंग टैस्ट 13  अक्टूबर को बसाल में आयोजित किया जा रहा है | लेकिन इस बार सभी कोविड नियमों की सख्ती से पालना करें | मास्क लगा कर आएं और मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाएं अन्यथा उन पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी | उन्होंने कहा कि आज कल कोरोना बेहद तेज़ी से फ़ैल रहा है | इस लिए विभाग पहले से ज़्यादा सतर्क हो गया है और वह नहीं चाहता कि कुछ लापरवाह लोगों के कारण और लोगों के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़े |