त्वचा पर लाल पैचेज आ रहे हैं तो हो सकता है एक्जिमा, जानें इसके अन्य लक्षण

एक्जिमा एक सामान्य स्किन प्रॉब्लम या एलर्जी है. एक्जिमा में व्यक्ति की स्किन पर लाल चकत्ते, खुजली सूखी पपड़ी या इरिटेशन हो सकती है. यूं तो एक्जिमा की कोई खास वजह नहीं है और ये परेशानी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है. एक्जिमा किसी बाहरी इंफेक्शन या बैक्टीरिया की वजह से हो सकता है.

लाल पैचेज हो सकते हैं एक्जिमा के लक्षण. (image-canva)

बॉडी में फिलामेंट एग्रीगेटिंग प्रोटीन की कमी के चलते एक्जिमा हो सकता है. यह प्रोटीन स्किन को हाइड्रेटेड और हल्दी बनाने के लिए जिम्मेदार होता है. एक्जिमा नॉर्मल स्किन एलर्जी है लेकिन इसकी वजह से व्यक्ति अनकंफर्टेबल हो सकता है, इसमें बहुत परेशानी होती है जैसे कई बार खुजली करते हुए खून आ जाना आदि.
इसीलिए एक्जिमा में लापरवाही ना करते हुए किसी अच्छे स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए. आइए जानते हैं लाल पैचेज के साथ एक्जिमा के और क्या लक्षण हो सकते हैं.

एक्जिमा के लक्षण
एक्जिमा का सबसे बड़ा और आम लक्षण होता है खुजली, सूखी और इरिटेटिंग स्किन, स्किन पर लाल चकत्ते और बॉडी के उस हिस्से पर सूजन

–हेल्थ लाइन के अनुसार एक्जिमा पूरी बॉडी में किसी भी पार्ट पर हो सकता है लेकिन ज्यादातर एक्जिमा कोहनी, घुटने, गाल, सिर या हाथों में इंफेक्शन फैला सकता है.
-बॉडी में स्किन पर लाल या भूरे रंग के धब्बे होना

-रूखी और बेजान स्किन
-स्किन पर से सफेद रंग की पपड़ी उतरना
-लाल या सफेद रंग के चकत्ते या दानो से पानी निकलना

यह भी पढ़ें- वेट घटाने वालों को कोरोना से जुड़ी गंभीर जटिलताओं का खतरा कम: स्टडी

-त्वचा पर हर समय खुजली होना और खुजलाने पर खून निकलना
-खुजली और इरिटेशन की वजह से रात में नींद ना आना
-स्किन पर खुजलाने के बाद जलन महसूस होना
एक्जिमा के लिए ये घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं –

यह भी पढ़ें- दही आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही देता है सेहत को ये फायदे भी

-एक्जिमा वाली जगह पर सूरजमुखी या नारियल का तेल लगा सकते हैं, इससे ठंडक मिलती है
-एक्यूपंक्चर या थेरेपी का सहारा ले सकते हैं, इससे राहत मिल सकती है
-शरीर को हर समय हाइड्रेटेड रखें
-डॉक्टर की सलाह से एंटीबायोटिक ले और स्किन पाउडर का इस्तेमाल करें