रोटरी सोलन ने जरनल हाउस मीटिंग मे कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दसवीं में हिमाचल के टोपर सत्यम अग्रवाल को रोटरी सोलन ने किया सम्मानित
रोटरी सोलन ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सोलन के एक निजी होटल में रोटरी सोलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1999 में हुए पाकिस्तान के विरुद्ध कारगिल युद्ध में आज के दिन विजय को याद करते हुए क्लब के प्रधान अनिल चौहान ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए अति महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक है। आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी। लगभग 60 दिनों तक चले इस संघर्ष में भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उन्हें धूल चटाई थी। उसे करारी शिकस्त दी।
क्लब के अध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा कि क्लब सामाजिक गतिविधियों में हमेशा काम करता है साथ ही उन लोगों को भी सम्मानित करता है जिन्होने किसी ना किसी क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हो साथ ही अपने क्षेय का नाम रोशन क्या हो। इसी कड़ी में आज क्लब ने दसवीं में हिमाचल के टोपर सत्यम अग्रवाल को सम्मानित किया। सत्यम ने दसवीं में टॉप कर न सिर्फ अपने परिजनों का बल्कि सोलन का नाम भी रोशन किया। सत्यम ने 99.2 % अंक लेकर ये मुकाम हासिल किया।
कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2 अस्सिस्टेंट गवर्नर मनीष तोमर, डॉ सविता अग्रवाल , डॉ संजय अग्रवाल, जितेंदर भल्ला ,सुधीर महेन्द्रू , भानु शर्मा, कार्तिक सूद, रमन शर्मा , ईश्वर दत्त सेतया , विजय भुनेश,राकेश प्रभाकर सिद्धार्त भल्ला आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे