Alcohol is being drunk in Solan with donated money

दान के पैसे से सोलन में हो रहा मदिरापान 

सोलन में आज कल भिखारी विभिन्न वेश धर कर धार्मिक भावनाओं से खेल रहे है | कोई साधू बन कर बाज़ार में घूम रहा है तो कोई शनि देव बन कर | यह लोग कहाँ से आए है और इनकी पहचान क्या है यह कोई जानता नहीं है | यह किसी भी वारदात को अंजाम दे कर चुपचाप यहाँ से निकल जाते है और पुलिस के पास हाथ मलने के सिवाए कुछ नहीं होता | सोलन में ऐसी कई घटनाएं बीते वर्षों में हो चुकी है जिसमे साधू  के वेश में आए लोगों ने कई वृद्धों को अचेत कर उनकी कीमती वस्तुओं पर हाथ साफ़ कर दिया | आज  हमारे पास एक वीडियो हाथ लगा है जिसमे दो व्यक्ति सोलन के माल रोड पर स्थित हवा घर में बैठ कर मदिरा पान कर रहे है | दोनों व्यक्तियों में से एक ने भगवें कपड़े डाले है तो दूसरा काले कपड़े में दिखाई दे रहा है जैसे की शहर में शनि देव  भक्त के  दान मांगते हैं | हम यह कतई नहीं चाहते कि आप दान मांगने वाले को दान न दें लेकिन दान देने से पहले यह ज़रूर देख लें कि वह वास्तव में दान का हकदार है या नहीं | अन्यथा आप के  किए दान से ऐसे अवसर वादी मदिरा पी कर ऐश  करते ज़रूर नज़र आएँगे |  मदिरा के नशे में चूर हो कर यह किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते है | इस लिए हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है |