The drug trade started in Solan as soon as the educational institution opened

दिवाली के समय पुलिस की विशेष टीमें सोलन की करती रहेगी गश्त : एएसपी अशोक वर्मा

कोरोना संक्रमण देश भर में फैला है सोलन भी इस से अछूता नहीं है भारतीय त्योहारों पर भी इसका असर देखा जा रहा है |  सोलन भी इस से अछूता नहीं रहा है | विभिन्न तरह के नियम भी कोरोना वायरस  से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा  सोलन की जनता को सुझाए गए हैं | यह नियम किसी भी हालत में न टूटे इस के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है | विशेष तौर पर दिवाली  पर ज़्यादा भीड़ भाड़ न हो  और क़ानून व्यवस्था भी कायम रहे | इसको लेकर सोलन पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा रणनीति बना ली गई है | यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अशोक वर्मा ने मीडिया को दी  | 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने  सभी को दिवाली  की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोलन में त्यौहार के इस मौके पर क्षेत्र में अमन शान्ति कायम रहे कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है | उनकी विभिन्न टीमें दिन रात शहर की गश्त करेगी और अगर कोई भी नियमों की अहवेलना करता है तो उसका खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी | उन्होंने सभी शहर वासियों से आग्रह किया है कि वह भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में न जाए और अपने वाहन पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें और क़ानून व्यवस्था दरुस्त बनाने के लिए  जिला प्रशासन का सहयोग करें |