देवभूमि स्वर्ण  संगठन द्वारा अपनी मांगे पूरी करने के लिए निकाली मशाल यात्रा

देवभूमि स्वर्ण  संगठन द्वारा अपनी मांगे पूरी करने के लिए निकाली मशाल यात्रा

देवभूमि स्वर्ण संगठन  एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर नजर आ रहा है । देवभूमि  स्वर्ण संगठन द्वारा एक मशाल यात्रा निकाली गईं है । जिसकी शुरवात धर्मशाला से 17फरवरी कोई हुई है । 10मार्च को ये मशाल यात्रा सचिवालय पहुच कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगी।देवभूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी यह यात्रा धर्मशाला से निकली है ।ओर 10मार्च को वो अपनी मांगों को लेकर सचिवालय पहुंचेंगे ।
साथ ही उन्होंने बताया की उनकी मुख्य मांग आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए । और योग्यता के आधार पर नोकरिया दी जाए साथ ही किसानों को  3000 रुपए  प्रतिमाह वेतन दिया जाए।  साथ ही उन्होंने एक देश एक झंडा और एक समान आरक्षण की मांग की है