बात जब देश के नाम पर कुर्बान होने की आती है तो केवल इंसान ही आगे नहीं होते बल्कि हमारे ही बीच कई ऐसे जानवर भी हैं जो जन्म से ही देश की सुरक्षा के लिए मर मिटने को तैयार रहते हैं. भारतीय सेना का शेरदिल डॉग एक्सेल भी ऐसे ही देश के लिए मर मिटने वाले जानवरों की श्रेणी में आता है. एक्सेल जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया.
शहीद हो गया एक्सेल
भारतीय सेना के जवान जब आतंकवादियों से मुठभेड़ कर रहे थे, उसी दौरान एक्सेल इस देश के नाम पर शहीद हो गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में के बाद ये बात सामने आई कि भारतीय सेना के इस कुत्ते के शरीर पर 10 से अधिक घाव थे. एक्सेल की शहादत के बाद फोर्स कमांडर की तरफ से माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. इसी दौरान भारतीय सेना ने अपना खोजी कुत्ता एक्सल खो दिया. इसी के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी भी मारा गिराया गया. वहीं सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए.
आतंकियों ने बनाया निशाना
इस मुठभेड़ के दौरान खोजी कुत्तों ने अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सेना के दो खोजी कुत्तों बालाजी और एक्सल को बॉडी कैम पहनाकर टारगेट हाउस के अंदर भेजा था. इसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के गोलीबारी शुरू हो गई. इस बीच छिपे हुए आतंकवादियों ने एक्सल को भी निशाना बनाया. अधिकारियों ने बताया कि एक्सल की मौके पर मौत हो गई थी.