DHANIRAM SHANDIL SOLAN

देश को स्वतंत्रता और स्वाधीनता दिलवाने वाले जबाज़ों को सोलन के विधायक ने किया शत शत नमन

सोलन में स्वतंत्रता दिवस धूम से मनाया गया | इस मौके पर सोलन के विधायक धनीराम शांडिल ने समस्त प्रदेश और जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई दी | उन्होंने कहा कि  देश के वीर सपूतों ने स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया तब जा कर हमें आज़ादी मिली है | इस लिए वह सभी वीर योद्धाओं को नमन करते है जिन्होंने अपने जीवन को देश के लिए बलिदान कर दिया आज उनके बलिदान की वजह से हमारा भारत स्वतंत्र है और हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं | 

इस मौके पर सोलन के विधायक धनीराम शांडिल ने कहा की  जब देश गुलामी की जंजीरों से आज़ाद हुआ तब भारत विकास में बेहद पिछड़ा हुआ था | सैन्य शक्ति बिलकुल भी नहीं थी | लेकिन आज भारत का डंका पूरे विश्व में बजता है | इस मौके पर वह स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और बलिदान देने वाले सभी  जांबाज़ों को शत शत नमन करते हैं | उन्होंने कहा कि आज उन्हीं की वजह से देश स्वतंत्र और स्वाधीन है | उन्होंने कहा कि  विदेशी ताकतों ने भारत को अंदर से पूरी तरह खोखला कर दिया था भारत जब स्वतंन्त्र हुआ तो उसके पास कुछ  भी नहीं था लेकिन आज देश विकास की नई इबारत लिख रहा है | उसी तरह हिमाचल भी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत में विकास के मार्ग पर पहाड़ी प्रदेशों में सबसे अग्रणी  रहा है | उन्होंने इस मौके पर सभी प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी |