आयुर्वेद के प्रर्वतक भगवान श्री धन्वतरि की जयन्ती 13 नवम्बर, 2020 को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने आज यहां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय रबौन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे आरम्भ होगा।
डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। चिकित्सा शिविर में रोगियों की ब्लड प्रेशर, शूगर, हिमोग्लोबिन, नर्व कंडक्शन तथा बीएमडी टैस्ट निःशुल्क किए जाएंगे।
उन्हांेने कहा कि इस अवसर पर चिकित्सालय प्रांगण में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रातः 11.00 बजे चिकित्सालय के सभागार में ‘कोविड-19 महामारी में आयुर्वेद की भूमिका’ विषय पर सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 13 नवम्बर, 2020 को धन्वतरि जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले शिविर का लाभ उठाएं।