नई दिल्ली. आज ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पहले कैंसिल ट्रेन की लिस्ट चेक कर लें, क्योंकि हो सकता है आपकी ट्रेन भी रेलवे ने कैंसिल कर दी हो. दरअसल, आज भारतीय रेलवे ने 142 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसमें से 104 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया है, जबकि 38 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश और मेंटेनेंस के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आज इन (142) ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. ऐसे में रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए. भारतीय रेलवे ने 5 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है. ये भी पढ़ें – शेयर बाजार, सोना-चांदी समेत बिजनेस जगत की तमाम बड़ी खबरें इन राज्यों में जाती हैं ये ट्रेनें आज रद्द हुईं ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. कैंसिल की गई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बिहार जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. कैंसिल ट्रेनों की गिनती IRCTC की बेवसाइट पर देख सकते हैं.
वाशिंगटन. अमेरिका में ऐतिहासिक सूखे के बाद कुछ राज्यों और मेक्सिको को दी जाने वाली पानी की आपूर्ति में कटौती की गई है. अधिकारियों के मुताबिक ये फैसला कोलोराडो नदी में पानी की कमी के चलते लिया गया है. AFP के मुताबिक औसत से कम वर्षा होने के चलते पश्चिमी अमेरिका की जीवनरेखा कोलोराडो नदी में पानी का जलस्तर तेजी से कम हुआ है. वहीं अमेरिकी सरकार के निर्देशों के बावजूद अब तक नदी पर निर्भर राज्य अपने उपयोग में कटौती करने की योजना पर सहमत नहीं हो पाए हैं.
अमेरिकी आंतरिक विभाग में जल और विज्ञान की सहायक सचिव तान्या ट्रुजिलो ने नदी के घटते जलस्तर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्यों को अब नदियों पर अपनी निर्भरता को देखते हुए पानी के कम उपयोग के उपाय तलाशने होंगे. अमेरिका में पड़ रहे सूखे के कारण कई राज्यों में पानी का संकट पैदा हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पानी संकट के बीच अब कोलोराडो नदी से एरिज़ोना राज्य का आवंटन 2023 में 21 प्रतिशत तक कम होगा, जबकि नेवादा को आठ और मेक्सिको के आवंटन में सात प्रतिशत की गिरावट आएगी.
हालांकि इस कटौती से नदी के पानी का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता और पश्चिमी राज्यों में सबसे अधिक आबादी वाला कैलिफोर्निया इस कटौती से प्रभावित नहीं होगा. कोलोराडो नदी रॉकी पर्वत से निकलती है और कोलोराडो, यूटा, एरिज़ोना, नेवादा, कैलिफ़ोर्निया और उत्तरी मेक्सिको होते हुए कैलिफ़ोर्निया की खाड़ी में गिरती है. अब कम वर्षा और बर्फ के अधिक न गिरने से नदी के जलस्तर पर बुरा प्रभाव पड़ा है.