नए अवतार में लॉन्च हुआ 12GB RAM वाला खूबसूरत स्मार्टफोन, 80W की है फ्लैश चार्जिंग

वीवो के सब-ब्रांड iQoo ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन iQoo Neo 6 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. दरअसल कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है. iQoo Neo 6 अब एक नए ‘Maverick Orange’ कलर में उपलब्ध कराया है और इसे सिर्फ टॉप-वेरिएंट 12GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की बिक्री 23 जुलाई से शुरू होने वाली अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान होगी. नया कलर ऑप्शन स्मार्टफोन के बाकी दो कलर के फीचर्स की तरह ही होगा.

Iqoo Neo 6 नए कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है.

नए iQoo Neo 6 Maverick Orange को 33,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि iQoo Neo 6 के बाकी कलर के समान ही है. स्मार्टफोन की बिक्री भारत में अमेज़न प्राइम डे सेल के पहले दिन 23 जुलाई से शुरू होगी. iQoo Neo 6 का मैवरिक ऑरेंज कलर Amazon और iQoo ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस..

फीचर्स की बात करें तो iQOO Neo 6 में 6.62 इंच का फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है. प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है. iQoo Neo 6 में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन में Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम कर सकता है.

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. वहीं फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

मिलेगी 80W की फ्लैश चार्जिंग
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ आती है.