शिमला (वंदना): नगर निगम को सितम्बर माह में ही 5 सैनेटरी इंस्पैक्टर मिल जाएंगे। हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड के तहत 5 सैनेटरी इंस्पैक्टरों की चयन प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है, ऐसे में इसी माह नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा में 5 सैनेटरी इंस्पैक्टरों की भर्ती हो सकेगी। हालांकि इसमें 6 इंस्पैक्टरों की भर्ती होनी थी लेकिन ओबीसी के तहत पात्र उम्मीदवार न होने से एक पद पर भर्ती नहीं हो पाई है, ऐसे में निगम को 5 ही सैनेटरी इंस्पैक्टर मिलेंगे। इनके आने से शहर में सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग हो सकेगी। मौजूदा समय में एमसी के पास केवल 3 ही सैनेटरी इंस्पैक्टर हैं, जिन पर शहर के 34 वार्डों की सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी है जबकि एक सेवानिवृत्त सैनेटरी इंस्पैक्टर की सेवाएं निगम सैहब के तहत ले रहा है। इन्हें गारबेज वाहनों की मॉनीटरिंग का जिम्मा दिया गया है, ऐसे में 5 और इंस्पैक्टरों के आने से शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को सुधारा जा सकेगा।