नगर निगम समय समय पर निगम एरिया में आने वाले खाद्य विक्रेताओ से सेंपल लेता रहता है । नगर निगम सोलन द्वारा निगम एरिया में आने वाले खाद्य विक्रेताओ से पिछले महीने और इस महीने में 15से 18सेंपल लिए गए थे ।जिसमे से अभी तक 10सेंपल की रिपोर्ट आ चुकी है । जिसमे 7सेंपल फेल पाए गए है । जिसके चलते इन खाद्य विक्रेताओं को नोटिस जारी कर दिए गए है
नगर निगम सोलन के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ अतुल कैस्था ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा निगम एरिया से 15से 18सेंपल लिए गए है । जिसमे से 10की रिपोर्ट आई है जिसमे 7सेंपल फेल पाए गए है। इन खाद्य विक्रेताओं को नोटिस भेज कर 1महीने का समय दिया गया है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि मिसब्रांडेड में 3लाख तक का और छोटे व्यापारी पर 1लाख का जुर्माना लगाया जा सकता है।सब्सटेंडर्ड में 5लाख तक जा जुर्माना और अनसेफ पाए जाने पर कोर्ट की प्रक्रिया से गुजर कर कारावास का भी प्रावधान है