नगर निगम सोलन में अब ई ऑफिस से कामकाज शुरू हो गया है । अब फाइलें गायब होने के कारण कामकाज नही रुक पायेगा और कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता भी आयेगी।
अधिकारियों के पास अब कार्य से संबंधित सभी फाइल ऑनलाइन पहुंच रही है । आगामी दिनों में ई ऑफिस के तहत कार्य में और तेजी आ जायेगी
अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त प्रियंका चन्द्रा ने बताया की 1मार्च से नगर निगम द्वारा ई ऑफिस से कामकाज की शुरुआत हो गई है । नगर निगम की सभी फाइलों को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है । साथ ही उन्होंने बताया की ई ऑफिस से कामकाज में पारदर्शिता आएगी ।
और शहरवासियों को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ना ही फाइल्स गुम होने का डर रहेगा । निगम द्वारा अभी तक 132फाइल्स को ई ऑफिस से जोड़ दिया गया है । और जल्दी ही सभी फाइल्स को ई ऑफिस के साथ जोड़ दिया जाएगा ।