हमीरपुर, 22 जुलाई : सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी सुमीर जमवाल ने नादौन में पदभार संभाल लिया है। वह जोगिंदर नगर से स्थानांतरित होकर नादौन में आए हैं। वे यहां से स्थानांतरित होकर डेविड का स्थान लेंगे। जमवाल मूल रूप से पालमपुर के नगरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इससे पूर्व वह फ्लाइंग स्क्वाड में भी रह चुके हैं।
जमवाल 1 जुलाई 2011 में विभाग में आए थे। पूछे जाने पर जमवाल ने बताया कि शराब माफिया पर शिकंजा कसना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। वही तय रेट से अधिक रेट वसूलने वालों पर भी विभाग की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपना कार्य नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए करें। विभाग द्वारा नियमों का पालन करने के प्रति सब को जागरूक भी किया जाएगा। अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों का भी नियमित निरीक्षण होगा। उन्होंने इस वर्ग के लोगों से भी कहा है कि वह अपने लाइसेंस व अन्य जरूरी दस्तावेज दुरुस्त रखें, और समय-समय पर उन्हें अपडेट करते रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।