dc kc chaman

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बैठक आयोजित

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन केसी चमन ने आज यहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण व परिवर्तन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जिला में 573 मतदान केन्द्र हैं। इनमें 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 132, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 115, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 95, 53-सोलन विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जाति) में 128 तथा 54-कसौली विधानसभा क्षेत्र में (अनुसूचित जाति) 103 मतदान केन्द्र हैं।

केसी चमन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे से आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदान केन्द्रों पर केवल पात्र व्यक्तियों के मत ही बनें।
बैठक में 10 मतदान केन्द्रों के परिवर्तन, 04 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन तथा एक मतदान केन्द्र के भवन को बदलने के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त हुए।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।