नेटवर्क18 के 3 नेशनल चैनल लगातार नंबर 1; News18 इंडिया, CNN News18 और CNBC Tv18 बने दर्शकों की पहली पसंद

देश के प्रमुख मीडिया समूह ‘नेटवर्क18’ के लिए गुरुवार का दिन एक नहीं बल्कि तीन-तीन उपलब्धियों वाला रहा. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क के आंकड़ों के मुताबिक समूह के तीन नेशनल न्यूज चैनल- News18 इंडिया, सीएनएन न्यूज18 और सीएनबीसी टीवी18 लगातार दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं.

बार्क की 27 से 30वें सप्ताह की रिपोर्ट में हिंदी दर्शकों में News18 इंडिया लगातार नंबर वन है वहीं अंग्रेजी न्यूज दर्शकों के बीच सीएनएन न्यूज18 भी लगातार शिखर पर बना हुआ है. समूह का अंग्रेजी बिजनेस चैनल सीएनबीसी टीवी18 को भी दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला.

बार्क की 27 से 30वें सप्ताह की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी न्यूज चैनल News18 इंडिया की हिस्सेदारी 12.8 फीसदी रही, जो दूसरे नंबर पर मौजूद आजतक से काफी ज्यादा है. इसी तरह अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज 18 अपने प्रतिद्वंद्वी चैनल से काफी आगे है. वह भी लगातार नंबर वन की पायदान पर बना हुआ है. 27 से 30वें सप्ताह के बीच इसके पास 31.7 फीसदी दर्शक थे. दूसरे नंबर पर मौजूद रिपब्लिक टीवी काफी पीछे है. उसे केवल 26.2 फीसदी दर्शक मिले. तीसरे नंबर पर टाइम्स नाऊ रहा, जिसे केवल 21 फीसदी दर्शक मिले.

बिजनेस न्यूज के मामले में भी नेटवर्क18 समूह के अंग्रेजी चैनल सीएनबीसी टीवी18 का कोई मुकाबला नहीं है. बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक 27 से 30वें सप्ताह में इसको 72.1 फीसदी दर्शक मिले, जो इसके प्रतिद्वंद्वी ईटी नाऊ से दोगुना से भी अधिक है. ईटी नाऊ को केवल 27.9 फीसदी दर्शक मिले हैं.

आंकड़ों के मुताबिक 27 से 30वें सप्ताह में न्यूज18 इंडिया के प्रतिद्वंद्वी काफी पीछे रहे. आजतक को केवल 12.02 फीसदी दर्शक मिले वहीं तीसरे पायदान पर मौजूद इंडिया टीवी को केवल 12.01 फीसदी दर्शकों ने पसंद किया. इस तरह दर्शकों के मामले में न्यूज18 इंडिया अपने प्रतिद्वंद्वी से करीब 0.8 फीसदी आगे है.