नौणी विश्वविद्यालय की छात्रा की गई जान विद्यार्थियों ने किया धरना प्रदर्शन
सोलन की नौणी यूनिवर्सिटी में आज दिन भर विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ कर नारे बाजी करते नज़र आए। वह विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ बिना डरे धरना प्रदर्शन कर रहे थे उनका आरोप है कि विश्विद्यालय द्वारा होस्टल्स में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है जिसे पीकर विद्यार्थी लगातार बीमार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गंदा पानी पीने से विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों को पीलिया की शिकायत हो गई है। यहाँ तक कि एक छात्रा की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की टैंकियाँ टूटी पड़ी है उसमें बंदर नहाते रहते है। यहाँ तक कि कई वर्षों से टैंकियो और कूलर्स को साफ़ तक नहीं करवाया गया है। जिसकी वजह से विद्यार्थियों में पीलिया की शिकायत हो रही है।
बाइट विद्यार्थी
वहीँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया है कि छात्रा की मौत विश्वविद्यालय में पिए पानी की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि छात्रा कई दिनों से अपने घर में थी और वहीँ उसके साथ यह दुःखद घटना घटी है। उन्होंने कहा कि वह नियमानुसार टैंकियों को साफ़ करवा रहे है। वह और उनका स्टाफ भी वही पानी पी रहा है जो दुसरे छात्र पी रहे है। उन्होंने कहा कि फिर भी वह ज़रूरी कदम उठा रहे है और जहाँ से विश्वविद्यालय के लिए पानी उठाया जाता है वहां का भी निरीक्षण करने जा रहे है।