नौणी विश्वविद्यालय की मेस और कैंटीन से भरे पानी के सैंपल।

नौणी विश्वविद्यालय की मेस और कैंटीन से भरे पानी के सैंपल।

नौणी विश्वविद्यालय में बढ़ रहे पीलिया के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट पर आ गया है। नौणी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा विवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कुछ दिनों से वह लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है।  उन्होंने  प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह तब तक अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक उन्हें स्वच्छ पानी पीने को नहीं दिया जाता है।  स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा नौणी विश्वविद्यालय से पीलिया के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग को जांच के आदेश दिए है।नौणी  विश्वविद्यालय में पीलिया के मामले सामने आने पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने कैंटीन और मेस से पानी के सैंपल भरे है । जिन्हे जांच के लिए भेज दिया गया है।
सीएमओ सोलन  डॉ राजन उप्पल ने बताया की  पिछले 1 महीने में नौणी  विश्वविद्यालय  से 26 पीलिया के मामले सामने आए थे। साथ ही उन्होंने बताया की  जिस छात्रा की मृत्यु हुई थी वो अपेंडिक्स के फटने से हुई थी ।  साथ ही सी एम ओ  सोलन ने बताया की पास लगते सभी कैंटीन ओर ढाबों का भी विवरण ले लिया गया है । रिपोर्ट के आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।