फतेहाबाद के एक छोटे से गांव भूथन कलां की रहने वाली सोनाली फोगाट अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पर वीडियो से चर्चा में रहती थीं। उनकी शादी हिसार निवासी संजय फोगाट के साथ हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। 2016 में उनके पति संजय फोगाट फार्म हाउस में मृत मिले थे। उनकी मौत के बाद सोनाली बिखर गई थी।

बिग बॉस के दौरान सोनाली फोगाट अपने जीवन के उस समय के बारे में बताते हुए फूट फूट कर रोई थीं। उन्होंने बताया कि मैं एक रूढ़िवादी परिवार से संबंध रखती हूं, जहां महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता है। अपने पति के गुजर जाने के बाद मैं कई सालों तक बहुत रोई थी। मैं इतना रोई कि मेरी आंखों की रोशनी प्रभावित होने लगी थी। मैं कोई भी काम लगातार नहीं कर पाती थी।

सोनाली ने कहा कि पति हर काम में मेरा बहुत समर्थन करते थे। उनके पति ने अभिनय से लेकर राजनीति में सक्रिय होने तक उनकी काफी मदद की। पति की मौत के बाद वे बेहद हताश हो गई थी।

सोनाली ने बताया कि उस दुख भरे समय में उनकी सास ने उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि वे राजनीति में सक्रिय रहें क्योंकि उनके पति भी यही चाहते थे।
