17 students corona positive in JNV school Kunihar : Rajan Uppal

परवाणु में डेंगू का नहीं थम रहा प्रकोप  आंकड़ा हुआ 100 के पार 

परवाणु में डेंगू का नहीं थम रहा प्रकोप  आंकड़ा हुआ 100 के पार 

डेंगू का प्रकोप पहले हरियाणा और पंजाब में ही अधिकतर दिखाई देता था ,लेकिन अब इसका प्रकोप हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है।  बद्दी बरोटीवाला और नालागढ़ के साथ-साथ परवाणू भी आप डेंगू की चपेट में आने लगा है। यहां आए दिन डेंगू के कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग लगातार हाई अलर्ट पर है ,और वह लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी कर रहा है ताकि डेंगू के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।  चंद दिनों में ही डेंगू का यह आंकड़ा 100 के पार  हो चुका है. जिसके चलते सोलन जिला वासी बेहद चिंतित है। 

 अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि डेंगू के मामले   लगातार  परवाणु और आस पास के  विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक परवाणु  में  करीबन 102  मामले रिपोर्ट किए गए हैं जिनमें से अधिकतर रोगी  हरियाणा से काम के सिलसिले में परवाणु आते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से हाई अलर्ट पर है और सभी क्षेत्रों में फागिंग की जा रही है साथ ही लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है ताकि करो डेंगू के मामलों पर नियंत्रण किया जा सकेबाइट राजन