पशुपालन विभाग लडभड़ोल की 22 पंचायतों में लंपी चर्म रोग के बारे में लोगों को किया जागरूक

पशुपालन विभाग लडभड़ोल की 22 पंचायतों में लंपी चर्म रोग के बारे में लोगों को किया जागरूक

पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश एवं उप निर्देशक पशु स्वास्थ्य प्रजनन मंडी के सौजन्य से लडभड़ोल क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में लंपी चर्म रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और जागरूकता हेतु चलित वाहन से आवश्यक जानकारी पशुपालकों को घर द्वार पर उपलब्ध करवाई गयी |

पशुपालन विभाग लडभड़ोल के पशु चिकित्सक अमित करवानी ने बताया कि पशुपालन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की टीम ने गोलवां, घमीरु, बाग, पंतेहड़, पिहड़ बेहड़लू, उटपुर , कथोण, सिमस, खद्दर, तुलाह होते हुए पशुपालकों को लंबी चर्म रोग संबंधित सहायता की गई |

उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस बीमारी से संबंधित आवश्यक जानकारी जिसमें बीमारी के कर्क लक्षण, प्रसार रोकथाम एवं विभाग द्वारा इस रोग के बचाव हेतु टीकाकरण को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया गया