Schools open in Himachal Pradesh from 9th to 12th with the condition of following the rules of Corona Protocol.

पहले दिन न के बराबर रही सोलन के स्कूलों की संख्या 

हिमाचल में आज से स्कूल तो खोल दिए गए लेकिन स्कूलों में विद्यार्धियों की संख्या न के बराबर रही | सोलन के गर्ल स्कूल का भी यही आलम देखने को मिला  जहाँ स्कूल में शिक्षक तो पहुंचे लेकिन छात्राओं की संख्या बेहद कम नज़र आई | स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता कौशिक ने इस मौके पर कहा कि स्कूलों को आज से खोल दिया गया है | सभी अध्यापकों को भी हाजिर होने के आदेश दिए गए है | लेकिन छात्राएं बेहद कम संख्या में आयी हैं | कयास लगाए जा रहे हैं कि आज पहला दिन होने की वजह से छात्राओं की संख्या बेहद कम रही है लेकिन आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है | 


स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता कौशिक  और स्कूल में आई छात्रा ने कहा कि दसवीं और 12वीं की कक्षाएं आज से आरम्भ कर दी गई है | लेकिन दसवीं में केवल 16 छात्राएं शिक्षा लेने पहुंची है और बारवीं की कक्षा में भी छात्राओं की संख्या बेहद कम है | उन्होंने कहा कि स्कूल में कोरोना संक्रमण के चलते जो प्रदेश सरकार द्वारा नियम बताए गए है वह उनका  कड़ाई से पालन   कर रहे है | थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है | सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है | हाथों को सैनेटाइज़ करवाया जा रहा है | वहीँ छात्रा का  कहना है कि वह आज पहले दिन स्कूल पहुंची है लेकिन उनके कोई भी सहपाठी स्कूल नहीं पहुंचे है और वह अपनी कक्षा में अकेली पहुंची है | उन्होंने कहा कि अगर छात्र अपना ध्यान खुद रखेगें  तो उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है |