जब से कोविड संक्रमण के चलते हिमाचल में लॉकडाउन हुआ था तभी से जिला प्रशासन जिला को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कार्य कर रहा है | जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारी करीबन पांच माह से दिन हो या रात अपना कर्त्तव्व बखूबी निभा रहे है | जिला प्रशासन की कमियां तो सभी उजागर करते है लेकिन उनका त्याग किसी को भी दिखाई नहीं देता है | यह बात नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुलराकेश पंत और व्यापार मंडल सोलन के महासचिव मनोज गुप्ता ने मीडिया के समक्ष कही |
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की जागरूकता की वजह से सोलन में कोरोना संक्रमण पैर नहीं पसार पाया और हम सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है | अर्थव्यवस्था धीरे धीरे पटरी पर भी लौटने लगी है |
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुलराकेश पंत और व्यापार मंडल सोलन के महासचिव मनोज गुप्ता ने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पांच माह में कई त्यौहार और छुट्टियाँ आई जिसका हम सभी ने अपने परिवार के साथ खूब आनंद उठाया |
लेकिन जब हम सभी आनंद उठा रहे थे तब सोलन का जिला प्रशासन हमे सुरक्षा प्रदान करने के लिए दिन रात अपनी सेवाएं दे रहा था और विभिन्न तरह की व्यस्थाओं को लेकर चिंतित था | यही वजह है कि सोलन में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं देखी गई |
लोग बाहरी राज्यों से भी आए लेकिन कोरोना का संक्रमण अपने पैर सोलन में नहीं पसार पाया | उन्होंने कहा कि जहाँ एक और हमें जिला प्रशासन की कमियों को उजागर करने का हक है वहीँ जिला प्रशासन के अच्छे कार्यों को सराहना भी हमारा दायित्व बनता है ताकि जिला के प्रशासनिक अधिकारियों का मनोबल और बढ़े और वह अधिक ऊर्जा के साथ पहले से और बेहदर कार्य कर पाए|