पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सोहेल खान का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने बड़े बेबाकी से विराट कोहली के साथ की गई अपनी बदतमीजी स्वीकार की। इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। sohail_khan हाइलाइट्स पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कबूली विराट कोहली से बदतमीजी बड़े गौरवान्वित तरीके से कर रहा है अपनी बदतमीजी का बखान विराट से कहा था- बेटा जब U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर भारत और भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आग उगलते रहते हैं। उसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान ने विराट कोहली को लेकर बदजुबानी की है। उन्होंने वायरल वीडियो में 2015 वर्ल्ड कप के दौरान की एक घटना के बारे में बताया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान से कहा था कि ‘बेटा आप जब U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था। ऐमजॉन पर घर और किचेन के सामान पर जबरदस्त छूट, 70% तक छूट| दरअसल, वायरल वीडियो में एंकर उनसे पूछता है कि धोनी या विराट कोहली से कोई बात हुई होगी आपकी। इस पर सोहेल बड़े ही इतराकर कहते हैं- हां, मुझे याद आया। मैंने 5 विकेट झटके थे। इसके बाद जब मैं बैटिंग करने आया तो विराट कोहली मेरे पास आए और बोले- जुमा जुमा 7 दिन नहीं हुए हैं और आप मीडिया में बातें बहुत करते हैं। इस पर मैं विराट कोहली के पास गया और हेल्मेट उतारकर मैंने कहा- बेटा जब U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था, मैंने यही विराट कोहली से कहा। उन्होंने आगे बताया, ‘इसके बाद एमएस धोनी की आवाज आई चीकू रहने दे ये पुराना चावल है।’ सोहेल खान ने जिस मैच का जिक्र किया है वर्ल्ड कप 2015 का है, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 76 रनों शर्मनाक हार दी थी। विराट कोहली इस मैच के स्टार थे। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की भरदम कुटाई करते हुए 107 रनों की धाकड़ पारी खेली थी और भारत ने 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे। सोहेल खान ने 55 रन देकर 5 विकेट झटके थे, लेकिन वह अपनी टीम की हार बचा नहीं पाए थे। पाकिस्तानी टीम 47 ओवरों में 224 रनों पर निपट गई थी। उसके लिए सबसे अधिक मिस्बाह उल हक ने 76 रन की पारी खेली थी, जबकि अहमद शहजाद ने 47 रन बनाए थे। शाहिद अफरीदी भी इस टीम का हिस्सा थे और 22 रन बनाकर आउट हो गए थे।

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व पार्क में काला तेंदुआ दिखा है। बफर जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों को अचानक से ये तेंदुआ दिखा है, जिसका वीडियो लोगों ने बनाया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

black panther in seoniसिवनी: मध्य प्रदेश (madhya pradesh latest news) के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व पार्क में काला तेंदुआ दिखा है। सफारी के दौरान पर्यटकों को अचानक से यह काला तेंदुआ दिखा, जिसे लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया है। विलुप्त प्रजाति का यह काला तेंदुआ पर्यटकों को देखकर पेड़ पर चढ़ गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। सिवनी के जंगलों को मोगली लैंड कहा जाता है। फिल्म द जंगल बुक की कहानी सिवनी के जंगलों में ही फिल्माया गया था। फिल्म में मोगली का दोस्त बघीरा काला ही होता है। अर्से बाद सिवनी के जंगलों में यह काला तेंदुआ दिखा, जिसे देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हो रहे थे।

दरअसल, पर्यटकों के लिए पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया का गेट बंद है। इसी कारण पर्यटक बफर एरिया में जंगल सफारी कर रहे हैं। शाम को जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों की नजर सड़क पार करते काले तेंदुए पर पड़ी। इस नजारे को लोगों ने कैमरे में कैद किया है। काले तेंदुए को देखकर पर्यटकों की जिप्सी थोड़ी दूर पर रूक गई। इसके बाद लोग वीडियो बनाने लगे। वहीं, काला तेंदुआ पर पेड़ पर चढ़कर बैठ गया जो काफी देर तक ऊपर ही बैठा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहे तेंदुए की उम्र लगभग एक साल बताई जा रही है। काला तेंदुआ दिखाई देने से पर्यटकों में सफारी का रोमांच कई गुना बढ़ गया हैं। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, गाइड, जिप्सी चालक और सैलानियों में काले तेंदुए को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा हैं। ‘द जंगल बुक’ के प्रमुख किदार भेड़िया बालक मोगली की जन्म भूमि पेंच नेशनल पार्क को माना जाता हैं। मोगली और बघीरा के बीच गहरी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं। कहानी के इसी पात्र बघीरा से काले तेंदुए को जोड़ा जा रहा है।

गौरतलब है कि पेंच टाइगर रिजर्व पार्क से आए दिन लोगों को रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी बाघों की लड़ाई तो शावकों की चहलकदमी यहां आने वाले पर्यटकों को दिख जाता है। वहीं, लंबे अर्से बाद पर्यटकों को सिवनी में काला तेंदुआ दिखाई दिया है। एमपी में वन विभाग इस प्रजाति के तेंदुए को लगातार सहजने की कोशिश में जुटा है।