मंडी, 18 अगस्त : मंडी पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान लगातार जारी है। पिछले 3 दिनों की बात की जाए तो पुलिस ने जिला में तीन मामलों में 66.99 ग्राम हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है। हेरोइन के मामलों में पुलिस ने 4 नशा तस्करों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज औट थाना की टीम ने नाके के दौरान सैंटरो गाड़ी में सवार दो युवकों से 22 ग्राम हेरोइन बरामद की। हीरोइन के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान नरेश और तिलक राज के रूप में हुई है।
वहीं मंडी शहर के सौलीखड में एसआईयू की टीम ने भी हरियाणा के एक युवक को 16.49 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में एसआईयू की टीम ने बल्ह के पूंग में नाके के दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने 28.5 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
मामलों की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।