पीएम किसान योजना के लाभार्थी करवाएं ई-केवाईसी

पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थी कृषकों को 10 अगस्त तक ई- केवाईसी करवाना अनिवार्य है ताकि लाभार्थी कृषक को योजनांतर्गत लाभ सुचारू रूप से मिल सके। ई-केवाईसी के अभाव में कृषकों को आगामी किश्तों से वंचित रहना पड़ेगा। यदि कोई ई-केवाईसी नही करता है, तो उसकी आगामी आने वाली किश्तें अटक सकती हंै। इसी संबंध में बुधवार को एसडीएम कंडाघाट डाक्टर विकास सूद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार कंडाघाट अमन राणा व बीडीओ कंडाघाट हेम चंद शर्मा भी उपस्थित रहे।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उपमंडल कंडाघाट में 5 व 6 अगस्त दो दिन पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ई-केवाईसी को लेकर कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों के दौरान जो कृषक इस योजना का लाभ ले रहें हैं, वो पंचायत में जाकर अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इस कार्य के लिए पंचायत के सम्बंधित पटवारी, सचिव व लोक मित्र केंद्र संचालक उपस्थित रहेंगे। वहीं, इस बैठक के दौरान एसडीएम कंडाघाट ने बीडीओ को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर लगने वाले इस दो दिवसीय कैंप के लिए लोगों को आने के लिए जागरूक करें, ताकि सभी पात्र लोग अपना ई-केवाईसी करवा सकंे।