पूरा एरियर चुकता करने के लिए राज्य सरकार को कम से कम 10 हजार करोड़ रुपये का प्रबंध करना होगा, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर एक हजार करोड़ रुपये ही इसके लिए घोषित किए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए नए वेतनमान के एरियर की पहली किस्त देने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि इसे कैसे देना है। पूरा एरियर चुकता करने के लिए राज्य सरकार को कम से कम 10 हजार करोड़ रुपये का प्रबंध करना होगा, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर एक हजार करोड़ रुपये ही इसके लिए घोषित किए हैं। एक आकलन है कि इस हिसाब से तो सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों को नए वेतनमान के दसवें हिस्से को ही दे पाएगी। अब यह घोषणा पहले हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के लिए जाएगी।