प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिंजौर में शिवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भाई ठाकुर दास शर्मा और भाई अनिल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बहन महेंद्र कौर ने शिवरात्रि के त्यौहार का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में सरल जीवन और अच्छे विचारों का नियम अपनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि भगवान शिव के सभी उपदेशों का पालन सभी लोगों को करना चाहिए। महाशिवरात्रि परमात्मा के अवतरण की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने विकारों को शिव पर चढ़ाकर गुणों को धारण करने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने शिव ध्वज फहाराया।
इस मौके पर नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष भाई ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि भगवान की तरफ एक कदम बढ़ाओं वह आप की तरफ दो कदम बढ़ाता है। यह बात ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिंजौर में साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने सोचा था कि शिवरात्रि का त्यौहार धूम धाम से नए भवन में मनाया जाएगा। भगवान ने सभी की मनोकामना पूर्ण की और आज नए भवन में इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब केवल यहाँ पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करना है। उन्हें पूर्ण यकीन है कि अगली शिवरात्रि तक यह पार्किंग भी बन कर तैयार हो जाएगी।