rashim dhar sood

फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर गैरजिम्मेदाराना बयान पर मांगे माफी:  रशिम धर सूद

महिला मोर्चा  प्रदेश अध्यक्ष  रशिम धर सूद ने अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर द्वारा एक इंटरव्यू मैं हिमाचल को ड्रग्ज की जन्मभूमि बताने का कड़े शब्दो मे विरोध किया है उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे शांति पूर्ण प्रदेश जो सादगी और सुसंस्कृति के लिए जाना जाता हे उस पर इस तरह ब्यान इस प्रदेश का कोई भी जनमानस बर्दाशत नही करेगा राशिमधर सूद ने प्रदेश की सभी गणमान्य से आग्रह किया है कि राजनीति से ऊपर उठ कर हम सब को मिल कर इसका जवाब देना होगा उन्होंने कहा कंगना रोनॉट ने मुंबई के खिलाफ कोई बयान नही दिया उन्होंने केवल वहां व्याप्त नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज बुलंद की हैं राशिमधर सूद ने उर्मिला मातोंडकर को तुरंत इस गैरजिम्मेदाराना हरकत और बयान पर माफी मांगने को कहा |