नई दिल्ली. फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो न केवल मनोरंजन के लिए जाना जाता है बल्कि कई बार कुछ ऐसी वीडियो और फोटो सामने दिख जाती है, जिसे देखकर कुछ नया सीखा जा सकता है. कई लोग तो फेसबुक पर मोटिवेशनल वीडियो देखकर मोटिवेट भी हो जाते हैं और कभी फोटो देखकर मोहित होने लगते हैं. हालांकि फेसबुक पर ये वीडियोज दिखते तो हैं, लेकिन इन्हें डाउनलोड करना आसान नहीं है.
ऐसे में जो लोग फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं. वे निराश हो जाते हैं और फेसबुक पर ही वीडियो को सेव कर लेते हैं. हालांकि आज हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं जिससे न केवल वीडियो बल्कि फेसबुक रिल्स भी डाउनलोड की जा सकती है. इन्हें ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें.
फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें स्टेप-1. फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें. स्टेप-2. इसके बाद जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो पर क्लिक करें. स्टेप-3. वीडियो में ऊपर लेफ्ट साइड पर 3 डोट या फिर शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें. इसके बाद कॉपी लिंक के ऑप्शन पर क्लिक कर लें. स्टेप-4. इसके बाद गूगल पर फेसबुक डाउनलोड लिखकर सर्च करें. कई सारी वेबसाइट दिख जाएगी. इनमें से किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करें. स्टेप-5. फिर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा. इसमें फेसबुक वीडियो का लिंक को कॉपी किया था उसे पेस्ट कर दें. और डाउनलोड पर क्लिक करें. स्टेप-6. डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद वीडियो की क्वालिटी को सलेक्ट कर लें. जैसी वीडियो चाहते हैं नॉर्मल या फिर एचडी, इनमें से किसी पर भी क्लिक करें. कुछ ही मिनट में फेसबुक वीडियो डाउनलोड हो जाएगा.विज्ञापन