अगर हम आपसे कहें कि इस तरह के फोन का इस्तेमाल करके एक व्यक्ति ने 2.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 198.41 करोड़ रुपये की कमाई की है, तो क्या आप मानेंगे। अगर नहीं, तो पढ़े यह किस्सा।
अगर हम आपसे कहें कि इस तरह के फोन का इस्तेमाल करके एक व्यक्ति ने 2.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 198.41 करोड़ रुपये की कमाई की है, तो क्या आप मानेंगे। जी हां, ये सच है। इस व्यक्ति ने ऐसे ही एक फोन का लॉक खोलकर इतना पैसा कमाया है। यह किस्सा अमेरिका के कैलिफोर्निया का है। यहां पर अर्गिष्टी खुदावरद्याण नाम के व्यक्ति पर आरोप है कि वह पासवर्ड चोरी से लाखों डॉलर कमाता था। इसकी उम्र 44 साल की है। इस व्यक्ति ने T-Mobile के सिस्टम को हैक करके यूजर्स के फोन्स को अनलॉक किया।
बता दें कि अमेरिकी बाजार में इस तरह के कुछ डिवाइस मिलते हैं जो केवल एक ही सिम कार्ड के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इनमें किसी भी दूसरी कंपनी का सिम इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। T-Mobile ऐसी ही कंपनी है जो इस तरह के फोन बेचती है।
आरोपी T-Mobile के स्टोर का मालिक है। यह स्टोर लॉस एंजेलिस के ईगल रॉक एरिया में स्थित है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस व्यक्ति ने गलत तरीके से यूजर्स के फोन को अनलॉक किया। इसका परिणाम यह हुआ कि अब अनलॉक हुआ फोन आसानी से किसी भी नेटवर्क की सिम इस्तेमाल कर सकता है। इससे उसने करीब 2.5 करोड़ डॉलर कमाए हैं।
किसी भी लॉक्ड फोन का पासवर्ड चोरी करने के लिए वह यूजर को फिशिंग मेल भेजता था। इससे उसे कंपनी का सिस्टम एक्सेस मिल गया। फिर इसी एक्सेस से फोन को अनलॉक करता था। इस व्यक्ति ने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 तक कई फोन्स को अनलॉक किया है। इस व्यक्ति को इस मामले में दोषी पाया गया और इसका फैसला 17 अक्टूबर को सुनाई जाएगी।