भारती फाउंडेशन की ओर से तंबाकू के सेवन के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान शुरू किया गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू में एनएसएस इकाई के सहयोग से इस अभियान का आयोजन किया गया।
शनिवार को भारती फाउंडेशन ने शिमला शहर के सरकारी विद्यालयों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई। इसमें टुटू स्कूल के स्वयंसेवियों आरती, स्वाति, निधि, श्रुति, शगुन, स्नेहा, रुचिका ठाकुर, वैशाली, रिदिमा, धनंजय, करूणा, इशिता, मुस्कान, कशिश, डिपल, दीपमाला और आशा ने भाग लिया। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैहली से आशा, यमन, सौरव और अनिकेत तथा मैहली व विकासनगर के निशांत, अंजली, सांची, अंशिका, इशांत, प्रवीन, सुहानी ने भाग लिया।